बोकारो जिला अधिवक्ता संघ अपने माननीय सदस्यों हेतु कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को वर्ष 2010 से लागू किया है तथा उसे सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। कल्याणकारी योजनायें तथा उसके प्रावधानों का विस्तृत विवरण निम्न है : -

वार्षिक उपहार राशि

प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर संघ के नियमित सदस्यों को पूजा उपहार राशि दिया जाता है।

पी0 पी0 एफ0 खाते में अंशदान

संघ के माननीय सदस्यों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पी0पी0एफ0 खाता खुलवाया गया है और प्रत्येक सदस्य के खाते में संघ की ओर से वार्षिक अंशदान जमा कराया जाता है।

आपातकालीन सहायता

संघ के सदस्यों को बीमारी की परिस्थिति में चिकित्सीय सहायता राशि प्रदान की जाती है।

स्वास्थ्य बीमा

गंभीर बीमारी में आर्थिक मदद के उदेश्य से संघ की ओर से माननीय सदस्यों को एक लाख रुपया तक का स्वास्थ्य बीमा कराया गया है। स्वास्थ्य बीमा के वार्षिक प्रीमियम की आधी राशि संघ के द्वारा भुगतान किया जाता है।

मृत्यु दावा

संघ के नियमित सदस्यों के मृत्यु होने पर तत्काल उनके परिवार को 20, 000/ - (बीस हजार) रुपए की राशि दाह संस्कार / अंतिम कर्म हेतु दिये जाने का प्रावधान किया गया है। मृत्यु पर सहायता राशि के रूप में कुल एक लाख रुपए दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

वैवाहिक अनुदान

संघ के माननीय सदस्यों के एक बेटी की शादी में 15, 000/- (पंद्रह हजार) रुपए वैवाहिक उपहार स्वरूप दिये जाने का प्रावधान किया गया है तथा तीन वर्ष या उससे अधिक विधि व्यवसाय करने वाली महिला सदस्या के विवाह में भी अनुदान दिया जाता है।

प्रशिक्षण एवं कौशल विकास योजनाएँ

माननीय कनीय सदस्यों के समुचित प्रशिक्षण एवं कौशल विकास हेतु संघ परिसर / हॉल में प्रत्येक महीने में दो बार वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा कनीय सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाता है और यह योजना "Continuing Legal Education to Lawyers" जैसे महत्वपूर्ण आवश्यक एवं प्रासंगिक कार्यक्रम के तहत सदैव चलने वाला कार्यक्रम है जिससे हमारे बार के सभी माननीय कनीय सदस्यों को काफी लाभ हो रहा है और उनकी क्षमता एवं गुणवत्ता में संतोषजनक विकास देखने को मिल रहा है।

संघ अपने सदस्यों को हर संभव मदद करने को तैयार रहने के सिद्धांत पर कार्य करता है। भविष्य में संघ के सदस्यों के लिए अन्य कई तरह के लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं को लागू किए जाने पर लगातार प्रयास व कार्य किए जा रहे हैं।